Breaking News

प्रधान आयकर आयुक्त गिरफ्तार

सीबीआई ने रांची के प्रधान आयकर आयुक्त तापस कुमार दत्ता को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जांच ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले के सिलसिले में दत्ता के आवास पर बुधवार को छापा मारा था। इस कार्रवाई के दौरान उनके यहां से कथित रूप से साढ़े तीन करोड़ रूपए की नकदी मिली थी। सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौर ने यहां बताया कि दत्ता को पिछली रात हिरासत में लिया गया था और उन्हें आज कोलकाता की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
सीबीआई की कार्रवाई के बाद बुधवार को उन्होंने बताया था कि दत्ता और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कोलकाता में 18 स्थानों पर और रांची में पांच स्थानों पर छापे मारे गए थे। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान सीबीआई को दत्ता के आवास से तीन करोड़ 50 लाख रूपए नकद और पांच किलो सोना बरामद हुआ था। आरोप है कि दत्ता ने 2016-2017 में आयकर विभाग के तीन अधिकारियों, कोलकाता के व्यापारी और इंट्री ऑपरेटर्स की सहायता से आपराधिक साजिश रची थी।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...