Breaking News

राजकीय प्रशिक्षण औद्योगिक संस्थान में 21 अप्रैल को होने वाले अप्रेंटसशिप मेला मे 43 कम्पनी कर रही हैं प्रतिभाग

लखनऊ। राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा “अप्रेंटसशिप करिए आत्मनिर्भर बनिए” व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम, उद्यम द्वारा अप्रेटसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है।

उप शिक्षुता सलाहाकार आरएन त्रिपाठी ने बताया कि आईटीआई, लखनऊ में यह अप्रेंटसशिप मेला प्रत्येक जनपद के नोडल आईटीआई में आयोजित किया जा रहा है। अप्रेंटसशिप मेला 21 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होगा। इस अप्रेंटसशिप मेले मे प्रतिभाग करने की न्यूनतम योग्यता 5वीं उत्तीर्ण तथा न्यूनतम आयु 14 वर्ष है। इस मेले में पूर्व प्रशिक्षण या अनुभव आवश्यक नही है। अप्रेंटसशिप ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह कम से कम 7000 रूपये का भुगतान किया जाता है।

सहायक शिक्षुता सलाहाकार एम.ए.खाँ ने बताया कि आईटीआई लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय शिशिक्षु रोजगार मेला में अब 43 कम्पनी प्रतिभाग कर रही है। जिसमें विभिन्न प्रकार की शैक्षिक व तकनीकि योग्यता निर्धारित की गयी है। इस अप्रेटसशिप मेले में प्रमुख ट्रेड्स व सेक्टर में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर, मेसन, इलेक्ट्रानिक्स, रेफ्रिजरेशन व ए.सी. टेक्नीशियन, आटोमोबाइल टेक्नीशियन, कंप्यूटर व डाटा एंट्री ऑपरेटर, ट्रैवल व टूरिज्म ऑपरेटर, हॉस्पिटेलिटी सेक्टर्स है।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...