Breaking News

सृष्टि अपार्टमेंट में पहली बार संवैधानिक व्यवस्था के तहत RWA चुनाव के लिए नामांकन

लखनऊ। सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट वेलफ़ेयर के लिए LDA की और से प्रथम बार संवैधानिक व्यवस्था के मुताबिक RWA चुनाव के प्रति प्रतिबद्ध दिखाई पड़ रही है। RWA चुनाव के तहत, चुनाव पूर्व नामांकन प्रक्रिया के दौरान, देखने को मिली आज दाखिल हुए नामांकनों में सृष्टि अपार्टमेंट से 10 नामांकन प्राप्त हुए।

Nomination for RWA election under constitutional arrangement for the first time in Srishti Apartment
4 नामांकन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष पदों के लिए व 6 सदस्यों के जमा किए गए

इसमें 4 नामांकन अध्यक्ष, उपाध्यक, सचिव कोषाध्यक्ष पदों के लिए व 6 सदस्यों के जमा किए गए। नामांकन पत्र जमा करने वालों में विवेक शर्मा(सचिव), धीरेंद्र विक्रम सिंह (अध्यक्ष), अनुपम गुप्ता (उपाध्यक्ष), रवि वर्मा, सुजीत सचान, विभास वर्मा, करुणेश सिंह, कमलेश शर्मा, प्रभात वर्मा, शिवेंद्र नाथ द्विवेदी ने प्राधिकरण चुनाव अधिकारी अरुण कुमार सिंह (OSD) एवं उप सचिव माधवेश कुमार को नामांकन पत्र सौपा। मिली जानकारी के मुताबिक़, नामांकन पत्रों की जांच व वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन इसी महीने की 19 तारीख को किया आएग। साथ ही, नामांकन पत्रों की वापसी आगामी 22 अप्रैल को होगी। वहीं, नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन 25 अप्रैल को किया जाएगा

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...