Breaking News

लखनऊ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई 52 करोड़ की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त

लखनऊ। मंडलायुक्त (Divisional Commissioner) और नगर निगम के नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह (Municipal Commissioner Indrajit Singh) के निर्देश पर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई (Big action) की गई। यह कार्रवाई अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा बनाई गई टीम ने की। टीम ने सरोजनीनगर तहसील के ग्राम सेंवई (Village Sevai of Sarojininagar tehsil) में कई गाटों की जमीन से अतिक्रमण हटाया। यह जमीनें बंजर और तालाब के रूप में दर्ज थीं और नगर निगम की संपत्ति हैं।

इन जमीनों पर कुछ प्रॉपर्टी डीलरों ने बिना अनुमति के नींव डाल दी थी, सड़क बना ली थी, दीवार खड़ी कर दी थी और जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े कर प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से सारी अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।

यह कार्रवाई नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने की। इसमें प्रभारी अधिकारी संजय यादव के निर्देशन में तहसीलदार अरविन्द पांडेय, नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार, राजस्व निरीक्षक अविनाश चंद्र तिवारी, नगर निगम के लेखपाल शक्ति वर्मा, संदीप यादव, अनुचर लालता प्रसाद यादव और राजस्व लेखपाल जितेन्द्र प्रकाश शामिल रहे।

इसके अलावा, गोल्फ सिटी थाने के पुलिस बल और नगर निगम की ईटीएफ टीम भी मौके पर मौजूद रही। कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन टीम ने शांति से पूरी कार्रवाई पूरी की। इस कार्रवाई में कुल 2.454 हेक्टेयर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 52 करोड़ रुपये आंकी गई है।

About reporter

Check Also

नगर क्षेत्र में भीषण गर्मी के दृष्टिगत प्याऊ एवं छांव की समुचित व्यवस्था की मांग

लखनऊ। लखनऊ जनकल्याण महासमिति (Lucknow Jankalyan Mahasamiti Mahasamiti)ने नगर निगम से भीषण गर्मी के दृष्टिगत ...