Breaking News

बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है. 15 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. परिवार का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार किया है.

सिकंद्राबाद कोतवाली के गांव जीतगढ़ी के सुखपाल, सतीश, कलवा, सरजीत व पन्ना लाल की मौत हो गई है. 15 लोग अभी भी बुलंदशहर व नोएडा के अस्पतालों में भर्ती हैं. शराब पीने से अजय की आंखों की रोशनी चली गयी है.

बुलंदशहर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. दोषियों पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीडि़त को बेहतर इलाज देने और दोषी डिस्टीलरी के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

जहरीली शराब कांड के बाद गांव में कोहराम मच गया है. एसएसपी बुलंदशहर ने बताया कि थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए हैं और आगे की जांच चल रही है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

वायु प्रदूषण से फेफड़े के अलावा इन अंगों को भी होता है नुकसान, कम हो सकती है बौद्धिक क्षमता

लाइफस्टाइल-आहार में गड़बड़ी के कारण पिछले एक-दो दशकों में कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का ...