देशभर में फैले बर्ड फ्लू के  बाद अब दिल्ली में भी कौवों की मौत से हड़कंप मच गया है.दिल्ली के मयूर विहार पेज तीन स्थित ए-2 सेंट्रल पार्क में 100 से ज्यादा कौवों की मौत का मामला सामने आया  है.

हाल ही में पार्क का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कौवों की मौत की तस्वीरें दिखाई गई हैं. साथ ही अंदेशा जताया गया है कि इनकी मौत बर्ड फ्लू के चलते हुई है. जहां मिले पार्क के केयर टेकर टिंकू चौधरी ने  बताया कि हाल ही में इस पार्क में कुछ कौवे मृत अवस्था में मिले हैं.

जबकि कुछ कौवों की हालत काफी खराब थी और वे मरने की स्थिति में थे. अब तक करीब 100 से ज्यादा कौवे मर चुके हैं. टिंकू चौधरी ने बताया कि यह वीडियो भी उन्होंने ही बनाया था.

केयर टेकर के अनुसार दिल्ली सरकार के दो डॉक्टरों की टीम भी आज इस पार्क में मौका मुआयना करने पहुची थी. एक और टीम मृत कौवों को लेकर लैब में परीक्षण करने ले जाएगी कि आखिर दिल्ली के इस पार्क में कौवों की मौत की असल वजह क्या है. क्योंकि जिस तरह से देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू ने दस्तक की है, उसके बाद दिल्ली में संदिग्ध हालत में कौवों की मौत चिंता का विषय है.