Breaking News

यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमले में पांच की मौत, अमेरिका-यूक्रेन वार्ता पर रूस की नजर

रूस के मिसाइल हमले में मंगलवार को यूक्रेन में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हमला ऐसे समय हुआ जब अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य मदद फिर से शुरू कर दी है और 30 दिनों के युद्धविराम पर बातचीत के संकेत मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, रूस की तरफ से किए गए हमलों में ओडेसा बंदरगाह पर जहाज में चार सीरियाई नागरिकों की मौत हुई, जो यूक्रेनी गेहूं को अल्जीरिया भेजने के लिए चढ़ा कर रहे थे। वहीं एक अन्य मिसाइल हमले में राष्ट्रपति जेलेंस्की के गृहनगर क्रिवी रीह में एक महिला की मौत हो गई।

अमेरिका-यूक्रेन समझौता और युद्धविराम पर चर्चा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को फिर से सैन्य मदद देने का फैसला किया है, जिसमें खुफिया जानकारी साझा करना भी शामिल है। इसके साथ ही अमेरिका ने रूस को 30 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर विचार करने को कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, ‘यूक्रेन गोलीबारी रोकने और बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है। अब फैसला रूस को लेना है।’ वहीं अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस हफ्ते मॉस्को जा सकते हैं और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं।

युद्धविराम पर रूस का रुख और संभावित शर्तें
केमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि वे अमेरिकी प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं रूसी सांसद कोन्सटेंटिन कोसाचेव ने कहा, ‘रूस युद्ध के मैदान पर बढ़त बना रहा है, इसलिए समझौते हमारे शर्तों पर होने चाहिए, न कि अमेरिका के।’ जानकारी के मुताबिक रूस युद्धविराम के दौरान पश्चिमी सैन्य मदद पर रोक और यूक्रेन में चुनाव कराने जैसी शर्तें रख सकता है। इधर रूसी खुफिया एजेंसी एसवीआर के प्रमुख सेर्गेई नारिश्किन और सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने फोन पर बातचीत की है। इस दौरान साझा हितों और संकट प्रबंधन पर चर्चा हुई।

About News Desk (P)

Check Also

Russia-Ukraine War: ‘युद्ध खत्म करने’ पर बनी सहमति, डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक किया रूस दौरे का ऐलान

  वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के खात्मे को लेकर बड़ा ऐलान ...