Breaking News

आयुष्मान भारत योजना में 5 नए अस्पताल जुड़ेंगे, जाने पूरी खबर

आयुष्मान भारत योजना में पांच नए अस्पताल जुड़ेंगे। हाल ही में 7 निजी अस्पताल जुड़ने के बाद आयुष्मान के पैनल पर 51 हो गई है। इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए गाजियाबाद जिले में 2.05 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।

गाजियाबाद की रैंकिंग 62वें नंबर से 73वें पायदान पर आ गई है। योजना से अब तक 51 अस्पताल जुड़ चुके हैं। इनमें हाल ही में 7 नए निजी अस्पताल शामिल हुए हैं। इनमें संतोष अस्पताल पुराना बस अड्डा, मेट्रो सिटी लोनी, श्री श्याम अस्पताल लोनी, जगमोहन अस्पताल लोनी, स्पर्श अस्पताल मोदीनगर, श्री बालेराम अस्पताल मेरठ रोड, श्री श्याम अस्पताल मुरादनगर और यूपी स्टोन पटेल नगर शामिल हैं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी परिवार को हर साल पांच लाख रुपए तक इलाज मिलने का प्रावधान है। इसके लिए परिवार के हर सदस्य का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। गाजियाबाद जिले में कुल लाभार्थियों की संख्या 7.74 लाख है। अब तक स्वास्थ्य विभाग ने कुल 2.05 लाख गोल्डन कार्ड बनाए हैं, लेकिन कार्ड बनाने की गति बेहद धीमी होने की वजह से गाजियाबाद रैंकिंग में लगातार गिरावट आ रही है।

About News Room lko

Check Also

DrSMNRU में सम अधिसत्र की परीक्षाएं संचालित, कुलपति ने किया औचक निरीक्षण

लखनऊ। डा शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक (Examination Undergraduate, Postgraduate) स्तर पर ...