• सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया
लखनऊ। अपनी रेल सेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए 31 दिसम्बर को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 53 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा से निवृत्त हुए।
👉श्रमजीवी विस्फोट कांड में दो आतंकवादियों को मृत्युदंड की सजा, धमाके में मारे गए थे 14 लोग
इन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आज 3 जनवरी को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया।
जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे RTGS के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वतः क्रेडिट हो जायेगा। इन कर्मचारियों को कुल ₹16,27,55,585 का भुगतान किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल कार्मिक अधिकारी आरसी बैरवा ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का स्वागत किया तथा उनकी रेल सेवाओं हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
👉दिसम्बर 2023 में पूर्वाेत्तर रेलवे का सर्वाधिक आय देने वाला बना लखनऊ मण्डल
इसके उपरांत अपर मण्डल रेल प्रबंधक शिवेन्द्र शुक्ला द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया तथा सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी