Breaking News

दिसम्बर 2023 में पूर्वाेत्तर रेलवे का सर्वाधिक आय देने वाला बना लखनऊ मण्डल

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन तथा सहायक वाणिज्य प्रबन्धक (टिकट जांच) सुरेश कुमार संखवार के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह दिसम्बर 2023 में लखनऊ मण्डल द्वारा टिकट जांच में रु 8.94 करोड़ (आठ करोड़ चौरानवें लाख) की आय अर्जित की गयी।

दिसम्बर 2023 में पूर्वाेत्तर रेलवे का सर्वाधिक आय देने वाला बना लखनऊ मण्डल

पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के माह दिसम्बर 2022 में टिकट जाँच द्वारा रु 6.38 करोड (छः करोड़ अड़तीस लाख) की आय अर्जित की गयी थी। जो कि गत वर्ष की आय की तुलना में रु 2.56 करोड (दो करोड़ छप्पन लाख) अधिक है।

👉जी20 सम्मेलन के दौरान हर 60 सेकेंड में हुए 16 लाख साइबर अटैक, देश में रोजाना मिल रही 50000 कॉल

मण्डल रेल प्रबन्धक ने पूर्वाेत्तर रेलवे में सर्वाधिक आय प्रदान करने की इस उपलब्धि के लिए वाणिज्य विभाग के समस्त टिकट जाँच कर्मचारियों को बधाई देते हुये और अधिक मेहनत से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...