कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने पंचायती राज एवं मनरेगा कन्वर्जन्स योजना से वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात की 595 सामुदायिक शौचालयों एवं 203 पंचायत भवनों के निर्माण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने विकास भवन के सभाकक्ष में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलि कर किया तथा इसके पूर्व विकास भवन परिसर में वृक्षारोण भी किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद के 10 विकास खण्डों में सामुदायिक शौचालय का लक्ष्य 595 का है। प्रत्येक सामुदायिक शौचालय निर्माण की लागत 2.56 लाख रूपये है। इस प्रकार कुल 595 शौचालय निर्माण में 15 करोड 23 लाख 20 हजार रूपये का व्यय होगा। कुल निर्माण लागत में 39 हजार 18 सौ रुपये मनरेगा अंश है एवं वित्त आयोग (15वां व राज वित्त) 2लाख 16 हजार 9 सौ 82 रूपये है। प्रत्येक सामुदायिक शौचालय निर्माण में 167 मानव दिवस सृजित होंगे। इस प्रकार कुल 595 शौचालय निर्माण में 99365 मानव दिवस सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि जनपद के 10 विकास खण्डों में कुल 203 पंचायत भवन बनाने का लक्ष्य है। कुल 203 पंचायत भवनों में से 20 पंचायत भवन राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत निर्माण किया जाना है।
शेष 183 पंचायत भवनों का निर्माण वित्त आयोग से कराया जाना है। आरजीएसए के अन्तर्गत निर्माण होने वाले पंचायत भवनों की धनराशि शासन द्वारा प्राप्त होती है। प्रत्येक पंचायत भवन के निर्माण हेतु शासन द्वारा 17 लाख 46 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। प्रत्येक पंचायत भवन में 705 मानव दिवस सृजित होगे। इस प्रकार मनरेगा कन्वर्जन के माध्यम से कुल 129015 मानव दिवस सृजित होंगे। जिसमें कुल 18 करोड 28 लाख 17 हजार रूपये की धनराशि व्यय होगी।
वहीं जिलाधिकारी ने एडीपीआरओ सभी खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत आदि को निर्देशित किया है कि इन सामुदायिक शौचालय के निर्माण के बाद इनके देख रेख की भी व्यवस्था सही प्रकार से होनी चाहिए। वहीं उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इसी प्रकार जन प्रतिनिधियों को भी बुलाकर अपने अपने विधानसभावार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम कराये जिससे कि जनप्रतिनिधियों को भी योजना की जानकारी प्राप्त होती रहे।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज एवं मनरेगा कन्वर्जन्स योजना से वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात की 595 सामुदायिक शौचालयों एवं 203 पंचायत भवनों के निर्माण कार्य कराया जायेगा। जो जनपद के लिए एक अच्छी बात है। पंचायत सचिव ग्राम सचिवालय में बैठकर जनता की समस्याओं और विकास कार्यो पर नजर रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि इनके देख रेख की भी व्यवस्था की जायेगी। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, पीडी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त बीडीओ, एडीओ पंचायत, समस्त जिला कन्सलटेंट आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह