Breaking News

भारत में 5G ट्रायल को दूरसंचार विभाग की मंजूरी, 310 MB प्रति सेंकड मिलेगी स्पीड, जानें लॉन्चिंग के बारे में

इंटरनेट की बढ़ती मांग को देखते हुए कई सारी कंपनियां भारत में 5जी सर्विस शुरू करना चाहती हैं, जिनके ट्रायल के लिए दूरसंचार विभाग ने मंजूरी दे दी है। संचार मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि दूरसंचार सेवा प्रदाता भारत के विभिन्न स्थानों पर 5जी ट्रायल शुरू करेंगे। दूरसंचार कंपनियां ये ट्रायल ग्रामीण, अर्ध शहरी और शहरी इलाकों में शुरू करेंगी।

Get the latest in telecom and enterprise news and updates on Communications Today.

वहीं, दूसरी ओर लोगों के मन में ये सवाल बना हुआ है कि ये सेवा भारत में कब शुरू होगी? कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जियो इस साल की दूसरी छमाही में इसे लॉन्च कर सकती है, हालांकि सब कुछ ट्रायल पर ही निर्भर करेगा। 5जी तकनीक और स्पेक्ट्रम का ट्रायल शुरू करने वाली कंपनियों में भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आईडिया और एमटीएनएल शामिल हैं। इन कंपनियों ने मूल उपकरण निर्माताओं और तकनीक मुहैया कराने वाली कंपनियों (नोकिया, एरिक्सन, सैमसंग और सी डॉट) से हाथ मिलाया है।

कितनी होगी स्पीड?

भारती एयरटेल ने इस साल की शुरुआत में हैदराबाद में 5जी नेटवर्क की घोषणा की थी। जिसमें लिबरालाइज्ड स्पेक्ट्रम 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में एनएसए (नॉन स्टैंड अलोन) नेटवर्क तकनीक का इस्तेमाल हुआ। इस दौरान ट्रायल में पता चला कि 5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा थी, जहां डाउनलोड स्पीड 310 MB प्रति सेकंड तक गई, जबकि अपलोड की स्पीड 65 MBPS के करीब रही। विशेषज्ञों की मानें तो 5जी की स्पीड 100 MB पर सेकंड से ज्यादा मिलनी तय है, लेकिन विशेष उपकरणों की मदद से इसे 1000 MBPS तक पहुंचाया जा सकता है।

Get the latest in telecom and enterprise news and updates on Communications Today.

गौरतलब है कि रिलायंस जियो 5जी ट्रायल में अपनी खुद की विकसित की गई तकनीक का इस्तेमाल भी करेगी। बता दें कि वर्तमान में ट्रायल की अवधि छह महीने की है। इस 5जी ट्रायल के लिए उपकरण खरीदने और उन्हें लगाने के लिए दो महीने का समय भी इसी अवधि में शामिल रहता है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...