Breaking News

पीएम मोदी तय करेंगे बनारस की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र की पांचों विधानसभा सीट जीतने के लिए होमवर्क शुरू कर दिया है। बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा के बाद उन्होंने काशी प्रांत के प्रमुख नेताओं को 27 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर बुलाया है। नेताओं को कहा गया है कि वह जिताऊ उम्मीदवारों का पैनल लेकर आएं। पीएम की सहमति मिलने के बाद ही उनके संसदीय क्षेत्र की विधासभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे।
नोटबंदी के फैसले के बाद भाजपा यूपी में परिवर्तन के लिए किलेबंदी करने जा रही है। गुरुवार को वाराणसी में बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ पीएम की रणनीतिक चर्चा से इसकी शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, कैंट, सेवापुरी और रोहनिया पर जिताऊ  कैंडीडेट की तलाश के लिए काशी के क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल खास गुफ्तगू की।

आगे की बातचीत के लिए उन्होंने दोनों नेताओं को नई दिल्ली बुलाया है। हालांकि इन पांचों सीटों पर उम्मीदवारी का दावा करने वालों का एक पैनल बनाकर भेजा भी जा चुकी है लेकिन इस पैनल को अभी तक प्रधानमंत्री की मंजूरी नहीं मिली है।

About manage

Check Also

‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...