Breaking News

जिंदा जलकर 6 लोगों की मौत तीन बच्चे भी शामिल, सीएम योगी ने किया सहायता राशि का ऐलान

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार देर रात एक मकान में आग लग गई। घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने का ऐलान किया है। घटना फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र के पदम कस्बे की है।

जिंदा जलकर 6 लोगों की मौत तीन बच्चे भी शामिल, सीएम योगी ने किया सहायता राशि का ऐलान

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार जिस बिल्डिंग में रहते थे, उसके ग्राउंड फ्लोर पर उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान थी। दुकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत परिवार के छह लोगों की #जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी, जिससे घर जल कर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने #जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया है।

ऑपरेशन के बाद मरीज के पेट से निकले 187 सिक्के

सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) आशीष तिवारी ने कहा कि आग की सूचना के बाद आगरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद से 18 दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि 12 थानों के कर्मी बचाव अभियान में शामिल थे, जो लगभग ढाई घंटे तक चला।

एसएसपी ने कहा, “चूंकि इलाका भीड़भाड़ वाला है, इसलिए बचावकर्मियों को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े।” उन्होंने कहा, “हम अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई भी अंदर फंसा तो नहीं है। बचाव कार्य जारी है।”

About News Room lko

Check Also

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथूला में तैयारी अंतिम चरण में, अगले महीने से होगी शुरू

नाथुला पास। कोविड-19 महामारी के चलते 2019 में बंद हुई कैलाश-मानसरोवर यात्रा (kailash mansarovar yatra) ...