Breaking News

Rotary Club और NIFA के रक्तदान शिविर में 71 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, विधायक पीएन पाठक बने प्रेरणा स्रोत

कसया, कुशीनगर (मुन्ना राय)। रोटरी क्लब कुशीनगर (Rotary Club Kushinagar), नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFA), रेडक्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) एवं कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड बैंक (Kushinagar Charitable Blood Bank) के संयुक्त प्रयास से रविवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, गांधी चौक में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में 71 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुशीनगर विधायक पीएन पाठक (MLA PN Pathak) ने फीता काटकर एवं स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारम्भ किया।

इस मौके पर विधायक पीएन पाठक ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है। इससे न केवल जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने का कार्य करते हैं। उन्होंने आयोजकों और रक्तदाताओं की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने की आवश्यकता पर बल दिया।

रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि रक्तदान महादान है। यह एक ऐसा उपहार है, जो किसी की जान बचा सकता है। उन्होंने सभी सहयोगी संस्थाओं और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। शिविर में कई रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। पूरे देश में चल रहे राष्ट्रीय रक्तदान अभियान के अंतर्गत एक दिन में 150,000 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें कुशीनगर ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वास्थ्य विशेषज्ञों और कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया। रक्तदाताओं को रक्तदान करने के बाद स्मृति चिन्ह एवं शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के परिजनों के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिविर में नगरपालिका प्रशासन, चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। शिविर में युवा वर्ग की विशेष भागीदारी देखने को मिली।

World Water Conservation Day: निर्वाण सेवा संस्थान कुशीनगर द्वारा आयोजित गोष्ठी में लिया गया जल संरक्षण का संकल्प

रक्तदान करने वालों में कुशीनगर विधायक के अलावा जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, राज सिंह, अनुराग मिश्रा, पंकज, राजेश जायसवाल, नसीम हुसैन, गौतम कुमार पटेल, सुशील कुमार, हिमांशु द्विवेदी, अनुराग द्विवेदी, दिलीप कुमार शर्मा, हेमंत गर्ग, विनय सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रदीप जायसवाल, आलोक खरवार, दीपेश कुमार सिंह, अमित जायसवाल, अखिलेश शर्मा, ,अतुल कुमार श्रीवास्तव ,रिंकू कुमार, अरुण कुमार वर्मा, आयुष दुबे, निधि सिंह, संतोष कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, विशाल शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, संजय चौधरी, रेनू सिंह, ऋतुराज पाण्डेय, प्रमोद कुमार चौहान, राहुल जायसवाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, युवा अधिकारी सचिन कुमार, क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद, अनिल प्रताप राव, आद्या दुबे, सुमित जायसवाल, सचिव अजय सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक डॉ. सुनील सिंह, निदेशक अमित श्रीवास्तव, सार्जेन्ट एट आर्म्स विजय कृष्ण द्विवेदी, मीडिया प्रभारी अरुण वर्मा, गौरव मद्धेशिया, फैयाज खान, इम्तियाज आलम, विशाल शर्मा, अश्वनी जायसवाल, डॉ. जे.के.पटेल, सरवरे आलम छोटे, हसमुद्दीन अंसारी, राजीव तिवारी, हेमन्त गर्ग, उमेश कुमार जायसवाल कुन्नू, सत्येन्द्र राय, वैभव राव, शिवजी जायसवाल, दीपेश कुमार सिंह, दिनेश तिवारी भोजपुरिया, राजू चौहान, अनामिका सिंह, मनीष, रेहमा एवं आदिल खान उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

फैशन से लेकर BTS मोमेंट्स चुनौतियाँ और भी बहुत कुछ – यूट्यूबर बनीं उर्फी जावेद!

Entertainment Desk। बेखौफ फैशन आइकन (Fearless Fashion Icon) और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Social ...