Breaking News

गर्मियों में बीमारियों से बचना चाहते हैं? लाइफस्टाइल में ये बदलाव करें और रहें हेल्दी

मार्च का महीना खत्म होने वाला है धीरे-धीरे तापमान भी बढ़ने लगा है। अप्रैल में भीषण गर्मी देखने को मिलती है। जब तापमान बढ़ता है तो लू, डिहाइड्रेशन और थकान की समस्या भी जन्म ले लेती है। इस दौरान खुद की केयर करना काफी जरुरी है। स्वस्थ और एनर्जेटिक बने रहने के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। आइए आपको बताते हैं गर्मियों में खुद को फिट और एक्टिव कैसे रखें।
गर्मियों में किस तरह की बीमारियों का खतरा बनता है?
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, गर्मियों के दौरान लू लगने से सिरदर्द, चक्कर आना या कमजोरी की स्थिति बन सकती है। गर्मी में शरीर में पानी और मिनरल्स की कमी से कमजोरी की स्थिति बन जाती है। वहीं, बासी और दूषिक भोजन और गंदे पानी से पेट इन्फेक्शन हो सकता है, इससे उल्टी, दस्त और फूड पॉइजनिंग हो सकती है।

गर्मी में इन्फेक्शन और बीमारियों से बचने के उपाय
– शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप खूब पानी और फ्रेश जूस या छाछ का सेवन कर सकते हैं।
– गर्मी के मौसम में साफ-सफाई का ध्यान रखें, नियमित रुप से हाथ धोएं।
– हल्का, ताजा और पाचन को दुरुस्त रखने वाले भोजन का सेवन करें, बासी खाना न खाएं।
– गर्मी में लाइट वेट और आरामदायक सूती कपड़े पहनें।
– घर से निकालते समय टोपी और सनस्क्रीन का यूज करें।
– मच्छरों से बचाव करना काफी जरुरी है। मच्छरों से बचने के लिए सफाई रखें।
– रोजाना एंटीबैक्टीरियल साबुन से नहाएं।
– इस दौरान आंखों को इंफेक्शन ज्यादा फैलता है। इसलिए गंदे हाथों से आंखों न छुएं।
– दूषित पानी और खुले में रखे खाने से बचें।
– लू से बचने के लिए आप छाछ, आम पन्ना और नींबू पानी पिएं।

About reporter

Check Also

बेल बॉटम जींस को स्टाइल करने के 5 बेस्ट तरीके, जिनकी वजह से दिखेंगी सबसे अलग

वैसे को कहावत है कि समय के साथ फैशन बदलता रहता है लेकिन एक और ...