कसया, कुशीनगर (मुन्ना राय)। विश्व जल संरक्षण दिवस (World Water Conservation Day) पर निर्वाण सेवा संस्थान कुशीनगर (Nirvana Seva Sansthan Kushinagar) द्वारा बुद्ध मार्ग कुशीनगर स्थित लिंह सन इंटरमीडिएट कॉलेज (Sun Intermediate College) में गोष्ठी (Seminar) आयोजित कर जल संरक्षण (Water Conservation) को लेकर जन जागरूकता का संकल्प लिए गया। शनिवार को आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सिंह (Principal Rajesh Singh) ने जल के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि जल ही जीवन है। इसलिए जल के स्त्रोतों को संरक्षित करने का हमें संकल्प लेना होगा।
प्रधानाचार्य राजेश सिंह ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या, शहरीकरण और विकास को लेकर उद्यमी संस्थानों द्वारा भारी मात्रा में जल दोहन हो रहा है। लोग टोटियां खोलकर छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि जल स्तर लगातार गिरने से सतही और धरातलीय सुखा बढ़ रहा है। बढ़ते ताप से ग्लेशियर जल प्रदूषण से स्वच्छ जल की मांग बढ़ रही है और आपूर्ति बाधित हो रही है। राजेश सिंह ने कहा कि इस दिवस को मनाने की यूएनओ की मंशा यही है कि आने वाले समय में जल के संकट से बचा जा सके। इसके लिए जल के स्त्रोतों को संरक्षित करने के लिए जागरूक होना होगा।
डुमरी संवलीयन विद्यालय में वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम
गोष्ठी को संबोधित करते हुए भूगोल प्रवक्ता मैनेजर सिंह ने पौधारोपण, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर चर्चा की ताकि जल स्तर बढ़ें। इसी तरह शिक्षिका अर्चना ने कहा कि घरेलू कामों में कम से कम पानी खर्च किया जाय। नीलम, मंशा मद्धेशिया, रमेश सिंह ने कहा कि भावी पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक संसाधनों को बचाएं। गोष्ठी की अध्यक्षता अध्यक्षता प्रबंधक दिनेश कुमार वर्मा और संचालन कार्यक्रम आयोजक हृदया नन्द शर्मा ने किया।
अंत में बीपीजी छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों और बच्चों को लेखनी देकर सम्मानित किया। संस्था प्रबंधक और मुंबई हाईकोर्ट के अधिवक्ता विजेंद्र कुमार राय के निर्देशन में शिक्षा, सेवा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस दौरान शिक्षक पुरूषोतम सिंह, ऋतिक गोंड, सूर्य प्रताप सिंह, दिलीप कुमार शर्मा, पुष्पा कुशवाहा, अपेक्षा सिंह, अर्चना गुप्ता, अंशिका पाण्डेय सहित छात्र अनिकेत सिंह, आकाश सिंह, आयुष सिंह, अमन यादव मौजूद रहे।