Breaking News

75 राज्यों के लिए गठित 75 एसएलसी कमेटियां करेंगी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जाँच – जितिन प्रसाद 

प्रत्येक टीम द्वारा अलग अलग जनपद में विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का औचक्क निरीक्षण किया जाएगा। कौन सी टीम किस किस कार्य का निरीक्षण करेगी। इसकी जानकारी निरीक्षण के एक दिन पहले ही दी जाएगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद से विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्यों को निर्धारित समयावधि में मानकों का अनुपालन करते हुए पूर्ण कराएं।

मंत्री श्री प्रसाद ने कहा है कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने निर्माण कार्यों की जांच करने के संबंध में सभी 75 जनपदों हेतु 75 राज्य स्तरीय कमेटी (एसएलसी) टीम के गठन का निर्देश दिया था जिसका गठन कर दिया गया है।

75 राज्यों के लिए गठित 75 एसएलसी कमेटियां करेंगी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जाँच – जितिन प्रसाद 

पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष श्री मनोज कुमार गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री जितिन प्रसाद के निर्देशानुसार निर्माण कार्यों की जांच करने के संबंध में सभी 75 जनपदों हेतु दो सदस्यीय 75 राज्य स्तरीय कमेटी (एसएलसी) टीम का गठन कर दिया गया है।

प्रत्येक टीम द्वारा अलग अलग जनपद में विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का औचक्क निरीक्षण किया जाएगा। कौन सी टीम किस किस कार्य का निरीक्षण करेगी। इसकी जानकारी निरीक्षण के एक दिन पहले ही दी जाएगी।

About reporter

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...