अमेरिका में आनेवाली 03 नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में ‘कोरोना’ एक अहम मुद्दा बन चुका है। बिहार की तर्ज पर अब राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बने तो अमेरिका के प्रत्येक नागरिक को ‘कोरोना’ की वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में जो बाइडेन का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से है, जिन्होंने वादा किया था कि राष्ट्रपति चुनाव के समय तक कोरोना की वैक्सीन बन जाएगी। लेकिन बाईडेन उनसे कई कदम आगे गए और सभी नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन देने का ऐलान कर दिया।
राष्ट्रपति चुनाव से पहले दोनों ही नेताओं ने अबतक तीन बार प्रेसिडेंशियल डिबेट (Presidential Debate) में हिस्सा लिया है। जिसमें आखिरी दौर के दौरान डोनाल्ड ट्रंप (डोनाल्ड Trump) और जो बाइडेन ने अपने अपने चुनावी वादों को दोहराया।
हालांकि दोनों ही नेताओं के सामने पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों की तुलना में कहीं अतिक चुनौतियां हैं। महामारी के चलते अमेरिका में दो मिलियन से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं, तो दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अमेरिका में ही है।
शाश्वत तिवारी