लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा प्राप्त पूजित अक्षत कलश आज गोमती नगर सभी बस्तियों को वितरित कर दिया गया। अब यह अक्षत सभी बस्तियों के मोहल्ले में 1 से 15 जनवरी के बीच वितरित किया जाएगा।
अक्षत कलश के वितरण से पूर्व विवेक खंड गोमती नगर स्थित महामना विद्या मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ उपस्थित राम भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इसके बाद पूजित अक्षत कलश को राम भक्त अपने सिर पर रखकर नगर के प्रमुख मार्गो से कलश यात्रा निकाली जिसमें लगभग 300 लोग शामिल रहे।
👉कोरोना के बढ़ते मामलों पर एम्स अलर्ट, कोविड मरीजों के लिए बेड होंगे रिजर्व
इस कलश यात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोग अपने परिवार के साथ शामिल हुए। कलश यात्रा में सजे हुए दो वहां सबसे आगे चल रहे थे जिसे श्री राम मंदिर के बैनर एवं फूल मालाओं से अच्छी तरह से सजाया गया था बीच में राम भक्त अपने सर पर कलश लेकर चल रहे थे तथा उनके पीछे समाज के सभी वर्गों से आए हुए परिवारों के लोग ढोल मंजीरा शंख आदि बजाते हुए जय श्री राम के नारे जे साथ भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे।
कलश यात्रा का पूरे मार्ग में स्थानीय निवासियो द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत भी किया जा रहा था। कलश यात्रा की समाप्ति के पश्चात श्री राम जी की आरती एवं प्रसाद का भी वितरण किया गया।
👉अदाणी परिवार ग्रीन एनर्जी के कारोबार में 9350 करोड़ रुपये का करेगा निवेश, शेयर बाजार को दी जानकारी
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोमती नगर की कार्यकारिणी के साथ विभाग एवं भाग के भी अधिकारी मौजूद रहे।
जिसमें नगर संघ चालक महेश, तुलाराम निमेष, नगर कार्यवाह राजीव, क्मलेश, धर्मेंद्र, राम मूर्ति, हेमंत, रामस्वरूप, परम शंकर, मनोज, श्याम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विश्व हिंदू परिषद से आलोपी शंकर मौर्य, रामदयाल मौर्य, विकास शुक्ला सहित नगर की सभी शाखों के स्वयंसेवक उपस्थित थे।