Breaking News

ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज 812 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज कोविशील्ड की 660 और कोवैक्सीन की 152 कुल 812 लोगों को वैक्सीन लगाई गई यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि कल और आज दोनों दिन कोरोना संक्रमित की संख्या लखनऊ में बढ़ी है, इसलिए हम लोग सभी से अपील करते हैं कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर वैक्सीन लगवा लें।

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग जरूर करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोग आरटी पीसीआर चेक जरूर करा लें। क्योंकि इस बार कोरोना संक्रमितों में लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे उसके फैलने की संभावना बनी रहती है।

गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध सतपाल सिंह मीत ,हरविंदर पाल सिंह नीटा कुलदीप सिंह सलूजा के साथ खालसा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक पूरी तन्मयता के साथ कर रहे हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...