Breaking News

चार दिनों की तेजी के बाद आज शेयर बाजार में दिखी सुस्ती, सेंसेक्स और निफ्टी का रहा ये हाल

घरेलू शेयर बाजार में लगातार चार दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को कारोबारी सुस्ती देखी गई। जिसकी वजह एशियाई बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों को माना जा रहा है। वहीं, तेजी के खुला सेंसेक्स और निफ्टी बाद में कमजोर विदेशी संकेतों में गिरावट के कारण दुबारा नीचे गति करने लगे।

सेंसेक्स सुबह 9.28 बजे पिछले सत्र से 46.32 अंकों यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,259.71 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी पिछले सत्र से 20.50 अंकों यानी 0.17 फीसदी नीचे 12,117.45 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक यानी सेंसेक्स इससे पहले 88.38 अंकों की तेजी के साथ 41,394 पर खुला लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में बाजार में गिरावट आ गई और सेंसेक्स फिसल कर 41,223.58 पर आ गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से बढ़त के साथ 12,151.15 पर खुला और 12,154.70 तक उछला लेकिन बाद में फिसलकर 12,112.30 पर आ गया।

आम बजट के बाद शनिवार को विशेष के दौरान घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी, जिसके बाद इस सप्ताह लगातार चार दिनों तक तेजी का रुख रहा जिसमें जबरदस्त रिकवरी आई, लेकिन सप्ताह के आखिरी सत्र में शुरुआती कारोबार के दौरान सुस्ती बनी हुई थी।

About News Room lko

Check Also

मई 2025 में ईपीएफओ ने जोड़े रिकॉर्ड 20.06 लाख सदस्य, युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

रिटायरमेंट फंड निकाय ईपीएफओ ने मई 2025 में अब तक के सबसे अधिक 20.06 लाख ...