साउथ एक्टर विजय थलापलि इन दिनों आयकर विभाग के शिकंजे में फंसे है पिछले 20 घंटो से लगातार विजय से इनकम टैक्स ने कड़ी नजर रखी है और उन पर काम कर रही है।दरअसल विजय ने पिछले साल ही अपनी फिल्म बिगिल की शूटिंग के दौरान 400 क्रू मेंबर्स को सोने की अंगूठी गिफ्ट की थी जिसे विजय ने कैश से बनवाया था।इसी कारण आयकर विभाग विजय से पूछताछ में लगा है।5 फरवरी को शुरु होकर पिछले 20 घंटे से चल रही इनकम टैक्स के अधिकारियों की इस छापेमारी में कई करोड़ रुपये उनके हाथ लगे है।जिसमें अभी तक 65 करोड़ रुपये बरामाद कर लिये गये है।हालांकि विजय के बारे में लगातार खबरें आती जा रही है।इसी के साथ आज हम बात कर रहे है उन सितारों के बारे में जो कि आयकर विभाग की रेड का शिकार हो चुके है।जी हां इन सितारो के घर पर भी आयकर विभाग धावा बोल चुके है जिससे इनकी सीट्टी बिट्टि गुल हो गई थी तो आइए बात करते है इन सितारों के बारे मेः
सलमान खान- साल 2000 में सुपरस्टार सलमान खान पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप था।ऐसे में उसी समय पर सलमान खान के फार्महाउस पर आयकर विभाग ने रेड मारी।इस छापे के दौरान सलमान खान के हर एक सदस्य से कड़ी पूछताछ की गई थी जिसे लेकर काफी चर्चा होती रही है।
कैटरीना कैफ- साल 2011 में आयकर विभाग की गिरफ्त में आई कैटरीना कैफ पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगाया गया था।जिसके बाद उनके मुंबई अपार्टमेंट को सील नहीं किया गया था।खबरों की मानें तो अपने विदेशी दौरों से कमाए पैसों को छिपाया था ऐसे में उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय गलत जानकारी दी थी।जिस वजह से डिपार्टमेंट को उन पर काफी शक हुआ था और ये कार्यवाही कई महीनों तक चलती रही थी।
प्रियंका चोप़ड़ाः इंटरनेशनल तौर पर अपना नाम कर चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के घर आईटी डिपार्टमेंट ने साल 2011 में रेड मारी थी। खास बात ये है कि आयकर विभाग प्रियंका के घर रेड मारने के लिए सुबह-सुबह ही पहुंच गया था जब उनका दरवाजा शाहिद कपूर ने खोला था उस समय शाहिद और प्रियंका का अफेयर जोरों शोरो पर था वही बता दे कि इस रेड में उनके घर से कुछ बेनामी संपत्ति भी सामने आई थी।जिसे लेकर काफी चर्चा हुई थी।