सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ संसद तक मार्च के लिए अड़े जामिया के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए हैं।
मार्च कर रहे छात्रों को पुलिस ने ओखला में होली फैमिली अस्पताल के पास रोक दिया। पुलिस ने बैरीकेड लगा रखा था। छात्र मार्च के लिए अड़े हुए थे।
बता दें पुलिस की लाठीचार्ज के बाद जामिया और सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। बता दें मार्च का आह्वान जामिया समन्वय समिति ने नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर(एनआरसी) के विरुद्ध किया था।
छात्रों ने 30 जनवरी को भी इसी तरह महात्मा गांधी की समाधि राजघाट तक मार्च निकालने की कोशिश की थी, लेकिन सीएए के समर्थन में नारे लगाने वाले एक व्यक्ति ने गोली चला दी थी और एक प्रदर्शनकारी छात्र घायल हो गया था।