Breaking News

नाका गुरुद्वारा में इस सप्ताह लगी 2658 लोगों को वैक्सीन

लखनऊ। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में इस सप्ताह 2658 लोगों को वैक्सीन लगी। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि इस सप्ताह कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों के प्रथम और द्वितीय डोज मिलाकर सभी आयु वर्ग के लोगों को कुल 2658 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

इस समय वैक्सीनेशन सेंटर में दूसरा डोज लगवाने वाले 80 फीसदी लोग हैं, परंतु फिर भी जिन लोगों का दूसरा डोज लगाने का समय आ गया है उनकी संख्या उस अनुपात में कम है जिनको दूसरा डोज अभी तक लग जाना चाहिए।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने अनुरोध कियाहै कि सभी लोग अपना वैक्सीनेशन शीघ्र कंप्लीट करवा लें ताकि आगे आने वाले त्योहार के समय में कोई खतरा ना रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow: सील भवन में शराब की दुकान का लोगों ने किया विरोध

लखनऊ। विवेक खण्ड, गोमतीनगर (Vivek Khand, Gomti Nagar) में आवासीय भवन संख्या 3/232, जो कि ...