Breaking News

भारत की नजर टी20 सिरीज जीतने पर

लगातार जीत के साथ आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के जरिये श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। एसीए बारसापारा स्टेडयिम पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जायेगा। अभी तक भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला एकतरफा रही है। वनडे श्रृंखला में विराट कोहली एंड कंपनी ने 4दृ1 से जीत दर्ज की थी। वहीं रांची में वर्षाबाधित पहले टी20 मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला में 1दृ0 से बढत बना ली है। भारत ने अब तक आस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टी20 मैचों में से 10 जीते हैं जिसमें से सात लगातार जीते हैं। भारत 28 सितंबर 2012 के बाद से आस्ट्रेलिया से एक भी टी20 मैच नहीं हारा है।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का सामना नहीं कर सके हैं जिन्होंने चार वनडे और एक टी20 में मिलकर 16 विकेट लिये। दोनों ने भारतीय टीम की जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। हैरानी की बात यह है कि आस्ट्रेलिया के अधिकांश बल्लेबाज आईपीएल खेलते हैं और हालात से बखूबी वाकिफ है लेकिन इसके बावजूद नाकाम रहे। दूसरी ओर भारतीय टीम ने खेल के हर विभाग में उम्दा प्रदर्शन किया है। रांची में भी यह देखने को मिला जब हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमरा महंगे साबित हो रहे थे तो यादव और चहल ने रनगति पर अंकुश लगाया। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी डेविड वार्नर, आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के इर्द गिर्द घूमती रही है।

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत के सबसे सफल स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने पेशेवर सर्किट को अलविदा कहा, जानें उनकी उपलब्धियां

भारत के सबसे बेहतरीन पुरुष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने पेशेवर सर्किट से संन्यास लेने ...