गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के बांसगांव थाना प्रभारी ने एक माह बाद भी हत्या व लूट जैसी संगीन मामले मे अब तक मुकदमा नहीं लिखा। पीड़ित के पिता ने थक हार कर सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है बताया जाता है कि हत्याभियुक्त मृतक की बाइक व मोबाइल भी लेकर अभी तक फरार हैं पीड़ित के पिता ने बताया है कि आये दिन मुलजिम फोन कर धमकी भी देता रहता है पीडित के पिता रामसूरत यादव ने दिनांक 08.10.17 को सूबे के मुख्यमंत्री सहित डीजीपी,एडीजी लां एंड आर्डर,आईजी जोन गोरखपुर,डीआईजी,एसएसपी,डीएम सहित माननीय राज्यपाल को ई-मेल के जरिये शिकायत प्रार्थना-पत्र भेज कर मुकदमा लिखाने की मांग किये है। रामसूरत यादव ने तहरीर मे लिखा है कि मै बांसगांव थाना क्षेत्र के सरसोरार का निवासी हूं गांव के ही विनोद यादव पुत्र शिवानंद यादव ने मेरे लड़के जितेन्द्र को ग्राम बघौड़ा दिनांक 08.09.17 को दिन मे घर से दस बजे यह कह कर बुलाया कि आपकी बहन बुलाई है अपने साथ लेकर ग्राम जोत गुटकी मे ले जाकर हत्या कर के नाव से लेजाकर के गहरे पानी मे फेंक दिया गांव के कुछ मछली मारने वालेजाल डाले थे उसी मे मेरे लड़के की लाश फंसी थी लोग ने बताया मेरे लड़के को मार कर फेंक दिया है और उसका मोटर साइकिल और मोबाइल व पैसा लेकर फरार है। उन्होंने पत्र मे लिखा है कि गोरखपुर के सभी अधिकारियो को पत्र देकर न्याय मांग चुका हूद्यपर न्याय नही मिला उन्होने सीएम से मांग किया है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच करा करके मुकदमा दर्ज कराने की मांग किये है।
रिपोर्ट: रंजीत श्रीवास्तव