Breaking News

चहरे का आकर्षण बनाए रखने के लिए मेकअप से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स नहीं जानते होंगे आप…

शादी-समारोह का समय हैं और महिलाएं खुद को आकर्षक दिखाने के लिए हर संभव प्रयास करती हुई नजर आती है। इसके लिए महिलाएं मेकअप की मदद लेती हैं और कोशिश करती हैं कि उनका आकर्षण निखार कर आए। लेकिन इसके लिए यह जानना जरूरी हैं कि आप सही तकनिकी का इस्तेमाल करें और मेकअप में निखाए लाए। इसलिए आज हम आपके लिए मेकअप से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से चहरे का आकर्षण बनाए रखा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।

– मेकअप करने से पहले चेहरे को गुनगने पानी से धोएं। आप चाहें तो आईज क्यूब से मसाज भी कर सकती हैं। इससे स्किन ग्लो करती है और मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहता है। – अगर चेहरे के हिसाब से लिपलाइन छोटी है तो लिपलाइन से थोड़ा बाहर की ओर आउटलाइन करें।

– बड़ी नाक को छोटा लुक देने के लिए नाक के नीचे व टिप पर डार्क ब्राउन शेड से कंटोरिंग करें।

– फेयर कॉम्प्लेक्शन वाली लड़कियां हैवी फाउंडेशन से बचें। टिंटेड मॉइश्चराइजर और शीयर फाउंडेशन आपको नेचुरल लुक देंगे।

– अगर चाहती हैं कि आईब्रोज के बाल शाइनी नजर आएं तो उसपर थोड़ी-सी आई क्रीम अप्लाई करें।

– आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो लाइट शेड की फाउंडेशन क्रीम लगाएं। इसे डार्क एरिया के साथ ब्लेंड करें।

– अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो क्रीम बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल न करें। आई मेकअप को मैट इफेक्ट देने के लिए वॉटरबेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें।

– ऑयली स्किन के लिए पाउडर बेस्ड ब्लशर यूज करें। यह एक्स्ट्रा ऑयल को सोखकर त्वचा पर ग्लो लाता है। साथ ही ब्लश लगाने से पहले थोड़ा-सा टेलकम पाउडर लगा लें।

About News Room lko

Check Also

इन महिलाओं ने भारतीय संविधान के निर्माण में दिया विशेष योगदान

भारतआजादी से पहले ही 1946 में भारत के संविधान सभा की स्थापना हो गई थी। ...