Breaking News

युवराज द्वारा बुरी तरह ट्रोल हुए गांगुली, कहा :’दादा लोगो तो हटा लो अब आप…’

जिसे लेकर युवराज सिंह ने गांगुली को ट्रोल कर दिया उन्होंने कमेंट किता दादा लोगो तो हटा लो अब आप बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। कृप्या प्रोफेशनल बनें।

गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू किया था इस मैच में दादा ने 131 रन की पारी खेली थी साथ ही 3 विकेट भी लिए थे दादा के साथ फोटो में राहुल द्रविड़ भी नजर आ रहे है उनका भी यह पहला टेस्ट था जिसमे उन्होंने 95 रन बनाये थे सचिन तेंदुलकर ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया उन्होंने लिखा की यह फोटो उस बेहतरीन पारी की याद दिलाता है।

साथ ही उन्होंने पूछा कि लॉर्ड्स पर दादा ने ऐसी ही कोई और पारी खेली है क्या दरअसल गांगुली के इस डेब्यू टेस्ट में सचिन भी इनके साथ टीम का हिस्सा थे उन्होंने मैच में 31 रन की पारी खेली थी।

वही सचिन ने भी मेलबर्न ने आराम करते हुए अपनी एक तश्वीर शेयर की थी इस पर गांगुली ने कमेंट किया की किसी किसी का किस्मत अच्छा है छुट्टी मनाते रहो हरभजन सिंह ने सचिन से पूछा, ”पाजी अब किस मंजिल को लक्ष्य बना रहे हो आप।

About News Room lko

Check Also

वानखेड़े स्टेडियम में नीता अंबानी के साथ हजारों बच्चों ने उठाया क्रिकेट मैच का लुफ्त, बढ़ाया मुंबई इंडियंस का उत्साह

मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में रविवार शाम हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ ...