Breaking News

योगी सरकार : नौकरी में काबिल बनाने के लिए बजट में नई योजनाओं की घोषणा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना चौथा बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में यह बजट पेश किया. विशेषज्ञों की मानें तो यूपी सरकार अपने बजट 2020 में युवाओं को दक्ष बनाकर उन्हें स्वरोजगार और नौकरियों के काबिल बनाने के लिए बजट में नई योजनाओं की घोषणा की.

इस बजट को मायावती ने जनता के साथ छलावा बताया है. ‘यूपी सरकार का आज विधानसभा में पेश बजट जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के साथ छलावा है. इस बजट से प्रदेश का विकास व यहाँ की 22 करोड़ जनता का हित/कल्याण संभव नहीं है. यही बुरा हाल इनके पिछले बजटों का भी रहा है, जो जनहित/जनकल्याण के मामलें में बीजेपी की कमजोर इच्छाशक्ति का परिणाम है.’

मायावती ने आगे कहा कि ‘यूपी सरकार के आज के बजट में जो भी बड़े-बड़े दावे/वादे किए गए हैं वे पिछले अनुभवों के आधार पर काफी खोखले व कागजी ही ज्यादा लगते हैं. केन्द्र की तरह यूपी बीजेपी सरकार ऐसे दावे व वादे क्यों करती है जो लोगों को आम तौर पर जमीनी हकीकत से दूर तथा विश्वास से परे लगते हैं?’

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...