Breaking News

पीएम मोदी के लिट्टी चोखा खाने से बिहार की जनता धोखे में आने वाली नहीं है : तेजप्रताप यादव

पीएम मोदी के दिल्ली में लिट्टी चोखा खाने के बाद बिहार की सियासत काफी गर्मा गई है. पहले तो तेजप्रताप यादव ने कहा कि पीएम के लिट्टी चोखा खाने से बिहार की जनता धोखे में आने वाली नहीं है वहीं अब उन्होंने अपने हाथ से सनी सत्तू खाने का निमंत्रण दिया है.

तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर कहा कि दिल्ली में लिट्टी चोखा खाने से पीएम मोदी को कोई फायदा नहीं होने जा रहा है. वहीं लगे हाथ तेजप्रताप यादव ने तो यहां तक कह दिया कि पीएम मोदी को बिहार आके मेरे हाथ से सत्तू टेस्ट करना चाहिए. यदि मोदी जी कहें तो उनके यहां हम सत्तू कूरियर कर देंगे.

बता दें बुधवार को दिल्ली में आयोजित हुनर हाट में पहुंचकर लोगों को चौंका दिया. यहां पहुंचे पीएम मोदी ने एक स्टॉल पर बिहार का प्रमुख भोजन लिट्टी-चोखा खाया और चाय की चुस्की भी ली. इसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की.

About News Room lko

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...