Breaking News

रांची टेस्ट में टीम इंडिया ने बड़ी जीत कर ली है हासिल

रांची टेस्ट में टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल कर ली है खेल के चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए महज 2 विकेट की दरकार थी  भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी पारी को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लिया टीम इंडिया ने महज 12 गेंदों में साउथ अफ्रीकी पारी के बचे हुए 2 विकेट ले लिये शाहबाज नदीम ने दिन के अपने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर डी ब्रुइन को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया  इसके बाद उन्होंने लुंगी एन्गिडी को अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ साउथ अफ्रीकी पारी को समेट दिया साउथ अफ्रीकी पारी 133 रन पर सिमटी  हिंदुस्तान पारी  202 रन से जीता

टीम इंडिया ने रचा इतिहास
विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना ने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया है विराट कोहली पहले कैप्टन बन गए हैं जिनकी प्रतिनिधित्व में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम, पुणे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका को रांची में भी चारों खाने चित कर दिया बता दें टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर 32 में से 26वां टेस्ट जीता है टीम इंडिया वर्ष 2012 से अपने घर पर टेस्ट सीरीज नहीं हारी है

जीत के हीरो रोहित शर्मा

रांची टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जड़ भारतीय टीम को 497 रनों तक पहुंचाया  उप कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने भी 115 रन बनाए रवींद्र जडेजा ने 51 रनों की पारी खेली इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपनी लाइन  लेंथ से साउथ अफ्रीका को धराशायी कर दिया साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 162 पर निपट गई उमेश यादव ने 3, शमी ने 2, जडेजा ने 2  शाहबाज नदीम ने भी दो विकेट लिए साउथ अफ्रीका को लगातार दूसरी बार टीम इंडिया ने फॉलोऑन दिया  दूसरी पारी में भी प्रोटियाज की बल्लेबाजी ढह गई

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका का  बुरा हाल
फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में तो साउथ अफ्रीकी टीम ने हथियार ही डाल दिये फाफ डुप्लेसी की टीम महज 133 रन ही बना सकी टीम के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके  सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा महज 30 रन दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए शमी ने 3, उमेश यादव  शाहबाज नदीम ने 2-2 विकेट लिये अश्विन  जडेजा को 1-1 विकेट हासिल हुआ

About Samar Saleel

Check Also

लगातार चौथी बार हारी CSK, पंजाब ने घरेलू मैदान पर दर्ज की पहली जीत

PBKS vs CSK: IPL 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स ...