लखनऊ। भारतीय रिजर्व बैंक बहुत जल्द ही 20 रुपये का नया नोट लाने वाला है। जानकारी के मुताबिक आरबीआई नए नोटो की सीरीज में 20 रुपये का नाेट जारी करेगा। इस नए नोट का बेस कलर ग्रीनिश येलो है। रिजर्व बैंक के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 20 रुपये के नए नोट जारी होने के बावजूद पुराने सभी नोट चलन में बने रहेंगे।
देवानागिरी लिपी में लिखा २०
रिजर्व बैंक द्वारा जारी 20 रुपये के नए नोट में आगे की ओर देवानागिरी लिपी में २० (बीस) लिखे होने के साथ ही बीच में गांधी जी का चित्र बना है। सुरक्षा धागे पर ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखा है। इसमें दाहिने तरफ अशोक स्तंभ और गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगें।
एलोरा की गुफाओं का चित्र
वहीं नोट में पीछे एलोरा की गुफाओं का चित्र बनाया गया है। इसके अलावा नोट में बायीं तरफ नोट प्रिंटिंग का साल, स्वच्छ भारत का लोगो व स्लोगन, भाषा पट्टी के अलावा देवनागरी में २० लिखा दिखाई देगा।