पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक फेक मैसेज वायरल हो गया जिसके बाद पेट्रोल पंप पर लोग लंबी कतारों में खड़े नजर आए. दरअसल, सोशल साइट के जरिये लोगों तक पहुंचने वाले फेक मैसेज का शिकार इस बार कराची के लोग बने. टेलीविजन प्रेजेंटर और एक ब्लॉगर ने कराची की एक वीडियो शेयर की, इसमें एक पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी लाइनें देखी जा सकती हैं.
इसे और स्पष्ट करने के लिए उन्होंने वीडियो के साथ लिखा कि कराची में पेट्रोल की सूरते-हाल वहीं कराची से संबंध रखने वाले एक पत्रकार ने सोशल साइट साइट पर वायरल फेक मैसेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया और साथ ही शहरियों को फेक मैसेज के बारे में बताया कि उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि कई नंबरों से यह मैसेज मिला है. जिस व्यक्ति ने इसे पहली बार लिखा उसने दूसरों को गुमराह करने की अपनी जिम्मेदारी निभा दी और वह हालात पैदा कर दिए कि कराची में लोग फ्यूल स्टेशनों पर लंबी कतारों में खड़े दिखाई दे रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान में फिलहाल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में से किसी ने भी अब तक पेट्रोल की सप्लाई बंद किए जाने की घोषणा नहीं की है.