Breaking News

अनुपम खेर ने CAA और NRC को लेकर लोगों को दी सीख, बोलें- धन्य हैं मेरे देश के कुछ महानुभाव

अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वह अक्सर किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करते है। उन्होंने अब एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें वह बेहद तीखे शब्दों में प्रहार करते नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B8KpumKg0GM/

इस वीडियो में अनुपम ने CAA और NRC को लेकर लोगों को सीख देने की बात की है। उन्होंने कहा, ‘धन्य हैं मेरे देश के कुछ महानुभाव। उन्हें 72 साल से ट्राफिक नियम समझ नहीं आ रहा है, खुले में शौच न करें ये सिखाने के लिए अरबों का विज्ञापन करना पड़ता है। तीन साल से जीएसटी समझ नहीं आ रही है, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून दो दिन में ही समझ गए हैं’।

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कभी कभी कुछ लोगों को समझाना जरूरी कि जो वो समझ रहे है या समझने की ऐक्टिंग कर रहें या लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे है वो बिल्कुल गलत है। मेरा मतलब CAA और NRC से है। आप तो समझ गए ना!! जय हो!!’

About Aditya Jaiswal

Check Also

बर्थडे स्पेशल: दिव्या खोसला का अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफ़र: जाने करियर की 7 खास बातें

बॉलीवुड में दिव्या खोसला का शानदार सफ़र भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के ...