Breaking News

हमारी सरकार गरीबों की है: योगी

चित्रकूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनाड़ी गांव में अर्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करते हुए लाभार्थी हीरामनि और मनदेवी से साफ कहा कि उनकी सरकार गरीबों की सरकार है। यह आवास उनका हक है जो दिया गया है लेकिन किसी को एक रुपया भी नहीं देना। इसके पहले उन्होंने गांव के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का भी अवलोकन किया और बच्चों से कहा कि जल्द ही उन्हें जूता, मोजा और स्वेटर भेजेंगे।
विकास खंड कर्वी का बनाड़ी गांव सोमवार को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुर्खियों में था। दौरे को देखते हुए पूरा प्रशासन रात दिन यहां पर प्रधानमंत्री आवास, सड़क, नाली का निर्माण और बिजली व्यवस्था चाक चैबंद करने में जुटा था। क्योंकि मुख्यमंत्री का मुख्य कार्यक्रम किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र का वितरण करना और प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटना था। साथ ही बनाड़ी गांव में पहुंच कर पांच लाभार्थी को पूर्ण निर्मित आवास सौंपना था लेकिन इतना कम समय था कि आवास का निर्माण पूरा नहीं हो सकता था। आखिर में मुख्यमंत्री को अर्धनिर्मित आवास ही लाभार्थियों को सौपना पड़ा। लाभार्थी हीरामनि, मनदेवी और गुड़िया को मुख्यमंत्री ने आवास सौंपा साथ ही हिदायत दी कि किसी को आवास के नाम पर एक रूपया नहीं दें।मुख्यमंत्री ने कहा यह उनका हक है जो सरकार ने उनको दिया है। इसके पहले लाभार्थी हीरामनि और ग्राम प्रधान कुबेर पटेल ने मुख्यमंत्री ko फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया।

 

About Samar Saleel

Check Also

ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी बोलेरो, जीजा-साले सहित तीन की मौत; शादी में शामिल होने जा रहे थे

रायबरेली:  यूपी के रायबरेली में शनिवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो, ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से ...