Breaking News

अपना लूगीं बौद्ध धर्म: मायावती

लखनऊ। बसपा  की अध्यक्ष मायावती ने आज भाजपा को ‘खुली चेतावनी’ देते हुए बोला कि अगर उसने दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के प्रति अपनी सोच नहीं बदली तो वह हिन्दू धर्म त्यागकर बौद्ध धर्म अपना लेंगी। मायावती ने यहां पार्टी की एक रैली में बोला कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने हिन्दू धर्म की वर्ण व्यवस्था के तहत दलितों व दबे-कुचलों के साथ भेदभाव की परिपाटी को देखकर तत्कालीन शंकराचार्यों व संतों से मजहबी व्यवस्था की इन कमियों को दूर करने का आग्रह किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी कारण अम्बेडकर ने अपने निधन से कुछ समय पहले नागपुर में अपने अनुयायियों के साथ हिन्दू धर्म त्यागकर बौद्ध धर्म अपना लिया था। इसके बावजूद हिन्दू धर्म की कमियों को दूर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं बीजेपी को खुली चेतावनी देती हूं कि अगर उन्होंने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों तथा धर्मान्तरण करने वाले लोगों के प्रति अपनी हीन, जातिवादी व साम्प्रदायिक सोच नहीं बदली तो मुझे भी हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाने का निर्णय लेना पड़ेगा। ’ बसपा मुखिया ने बोला कि ऐसा करने से पहले वह शंकराचार्यों, धर्माचार्यों वभाजपा के लोगों को अपनी सोच बदलने का मौका दे रही हैं, नहीं तो अंत में व उचित समय पर वह भी अपने करोड़ों अनुयायियों के साथ हिन्दू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म की दीक्षा ले लेंगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...