Breaking News

अयोध्या पहुंचे संजय राउत, बोले- उद्धव ठाकरे की यात्रा से राम मंदिर निर्माण में नहीं आएगी कोई बाधा

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सात मार्च को अयोध्या दौरे की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर दिल्ली में हुई हिंसा पर कहा कि दिल्ली हिंसा में जल रही थी तो केंद्र सरकार क्या कर रही थी?

राउत ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि गृहमंत्री को सड़क पर उतरकर हिंसा रोकने के लिए पहली करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए सवाल तो उठेंगे ही.

‘दिल्ली की मौजूदा दशा अत्यंत गंभीर’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, दिल्ली की मौजूदा दशा अत्यंत गंभीर है और यह सब तब है, जब देश में मजबूत सरकार, मजबूत प्रधानमंत्री और मजबूत गृहमंत्री हैं. इस सरकार ने कश्मीर जैसे मसले को भी सुलझाया है. ऐसे में दिल्ली की हिंसा चिंताजनक है और इस बारे में संसद के आने वाले सत्र में चर्चा जरूर होगी.

दिल्ली विधानसभा में भाजपा की हार पर राउत ने कहा कि दिल्ली में धार्मिक आधार पर चुनाव लड़ने की कोशिश की गई, लेकिन जनता ने यह संदेश दिया कि अब काम के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा.

उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात की और कहा कि ठाकरे का अयोध्या दौरा पूरी तरह धार्मिक है. राजनीतिक हलचल मचाने की कोई मंशा नहीं है. ठाकरे के दौरे से राम मंदिर निर्माण में कोई बाधा नहीं आएगी.

‘सरयू आरती में शामिल होंगे उद्धव’

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे अयोध्या आ रहे हैं. रामलला को प्रणाम करेंगे और सरयू आरती में शामिल होंगे. इस दौरान हमारे सांसद, विधायक व मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बने हैं तो महाराष्ट्र में रामराज्य की बात होनी चाहिए. सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं. सरकार ठीक से चल रही है. प्रभु श्रीराम की पा से सब अच्छा चल रहा है.

उन्होंने कहा, “हमारे सामने प्रभु श्रीराम का आदर्श हैं. राम मंदिर आंदोलन में शिवसेना की भी भूमिका रही है इसलिए हम बार-बार अयोध्या आते हैं. महाराष्ट्र को भी हम अयोध्या के रूप में देखते हैं.”

‘भव्य राम मंदिर का होगा निर्माण’

राउत ने बताया कि शुक्रवार को वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगे. शिवसेना नेता ने कहा कि अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा जिससे कि पूरे देश में अच्छा संदेश जाएगा. राममंदिर ट्रस्ट धार्मिक है राजनीतिक नहीं.

उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बारे में उठे सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि मंदिर निर्माण का मालिकाना हक जताने का विषय नहीं है, सभी को मिलकर मंदिर का निर्माण करना होगा.

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में तीन विचारधाराओं के लोगों ने एक साथ मिलकर सरकार बनाई है. यह काम बहुत कठिन काम था, लेकिन प्रभु श्रीराम की वजह से यह संभव हो गया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...