Breaking News

नीदरलैंड की जूनियर अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में तसनीम व मानसी ने जीता कांस्य पदक

युवा भारतीय शटलर तसनीम मीर व मानसी सिंह ने नीदरलैंड के हार्लेम में हुई डच जूनियर अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते. भारतीय बैडमिंटन संघ के अनुसार यह पहली बार है जब इस बीडब्ल्यूएफ जूनियर अंतर्राष्ट्रीय ग्रां प्री टूर्नामेंट में हिंदुस्तान ने दो कांस्य पदक जीते.

ग्यारहवीं वरीयता प्राप्त तसनीम को सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की सो यूल ली के हाथों 19-21, 10-21 से व मानसी को इंडोनेशिया की सैफी रिजका से 11-21, 16- 21 से हारकर कांसे से संतोष करना पड़ा. उधर, कीनिया अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में आकर्षी कश्यप ने हमवतन अनुपमा उपाध्याय ने को 21-15, 21-6 से हराकर खिताब जीता.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...