विद्या बालन अपनी लोकप्रियता के हर पल का मजा लेती है, लेकिन अभिनय को अब भी वह एक काम मानती हैं और उसे अपने निजी जीवन पर हावी होने देना नहीं चाहती हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री बताती हैं कि वह नहीं चाहतीं कि उनकी लोकप्रियता उनके या उनके परिवार के निजी जीवन में खलल डाले। दिए साक्षात्कार में विद्या ने कहा, मैंने काफी स्टारडम देखा है। मैंने स्टारडम से मिलनेवाली चीजों का आनंद भी उठाया है। लेकिन अंत में अभिनय एक काम है और मेरी हरसंभव कोशिश रहती है कि मैं इसे बेहतरीन तरीके से करूं।श् उन्होंने कहा, श्सिद्धार्थ (विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर) अभिनेता नहीं हैं। मैं उनके बारे में वैसे नहीं बात कर सकती हूं, जिस तरह मैं खुद के बारे में बात कर सकती हूं। मुझे उनकी निजता का सम्मान करने की जरूरत है। ठीक इसी तरह मेरे परिवार के लोग कलाकार नहीं है। वह लोग सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आते हैं। बॉलीवुड में साल 2005 में श्परिणीताश् फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाली विद्या बालन को इस फिल्म के बाद लगातार फिल्में मिलती रहीं।
Tags Mumbai national award winning actress Siddharth Roy Kapoor Vidya Balan
Check Also
बर्थडे स्पेशल: दिव्या खोसला का अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफ़र: जाने करियर की 7 खास बातें
बॉलीवुड में दिव्या खोसला का शानदार सफ़र भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के ...