Breaking News

जेईई मेन्स में बालक व बालिका दोनों वर्गो में सीएमएस छात्र बने सिटी टॉपर

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से ‘जेईई मेन्स’ (JEE Mains) परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सीएमएस छात्र जसकरन ने 99.95 परसेन्टाइल अर्जित कर लखनऊ में टॉप किया है जबकि बालिकाओं में सीएमएस छात्रा आर्यशी त्रिपाठी ने 99.91 परसेन्टाइल के साथ सिटी टॉपर का खिताब अपने नाम किया है। इतना ही नहीं, सीएमएस के 27 छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है तो वहीं दूसरी ओर 125 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है।

जेईई मेन्स परीक्षा में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में जसकरन (99.95 परसेन्टाइल), रेवन चन्ना (99.92 परसेन्टाइल), आर्यशी त्रिपाठी (99.91 परसेन्टाइल), ईशान कुमार (99.88 परसेन्टाइल), विदेह झा (99.84 परसेन्टाइल), रोनित गुप्ता (99.77 परसेन्टाइल), प्रियंका अरोड़ा (99.73 परसेन्टाइल), आयुष राघवेन्द्रम (99.71 परसेन्टाइल), आयुष नारायण श्रीवास्तव (99.70 परसेन्टाइल), प्रत्यूष मिश्रा (99.69 परसेन्टाइल), अखिल श्रीवास्तव (99.68 परसेन्टाइल), विनायक त्रिपाठी (99.66 परसेन्टाइल), नीलांश अग्रवाल (99.62 परसेन्टाइल), अमेय दीक्षित (99.51 परसेन्टाइल), अभिदीप शिखर (99.50 परसेन्टाइल), रिशिक यादव (99.50 परसेन्टाइल),

👉मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में 10 साल की सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला

अभिनन्दन चन्द्रा (99.46 परसेन्टाइल), जूही सक्सेना (99.44 परसेन्टाइल), क्षितिज शुक्ला (99.42 परसेन्टाइल), आदित्य जायसवाल (99.40 परसेन्टाइल), रिषभ सक्सेना (99.36 परसेन्टाइल), अक्षत स्वरूप (99.35 परसेन्टाइल), हर्षित शुक्ला (99.30 परसेन्टाइल), कुशाग्र श्रीवास्तव (99.23 परसेन्टाइल), सार्थक (99.22 परसेन्टाइल), दिव्यांश रस्तोगी (99.21 परसेन्टाइल) एवं सार्थक शुक्ला (99 परसेन्टाइल) शामिल हैं। इन छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व सफलता का श्रेय सीएमएस के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...