डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने रविवार को यहां पुरुष एकल वर्ग में ऑल इंग्लैंड खिताब जीत लिया. वह पहली बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का खिताब जीतने में पास रहे. जबकि दो बार की पूर्व विजेता चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने अपना खिताब सुरक्षित रखा.
पूर्व दुनिया चैंपियन व दूसरी वरीय एक्सेलसन ने चीनी ताइपे के शीर्ष वरीय चोऊ टिएन चेन को फाइनल में 21-13, 21-14 से हराया. लगातार चौथा ऑल इंग्लैंड फाइनल खेल रहीं संसार की पूर्व नंबर एक ताई जू यिंग ने चाइना की शीर्ष वरीय चेन यू फेइ को 21-19, 21-15 से हराकर तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की.
तीसरी वरीय जापान की यूकी फुकुशिमा व सायाका हिरोता ने चाइना की डू यू ओर लि यिन को 21-13, 21-15 से हराकर महिला युगल का खिताब जीता. इंडोनेशिया के प्रवीण जॉर्डन व मेलाती देइवा ने थाईलैंड के देचापोल व सेपसिरी को 21-15, 17-21, 21-8 से हराकर मिश्रित युगल खिताब जीता.