Breaking News

हिन्दी काव्य कलश मंच का होली मिलन सम्पन्न 

महराजगंज/रायबरेली। विकासखंड क़े ब्लाक परिसर में हिन्दी काव्य कलश मंच द्वारा होली मिलन कार्यक्रम क़े तहत विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान हिंदी साहित्य का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके एवं कवि  कुमार विश्वास के साथ मंच साझा करने वाले महाराजगंज निवासी कवि अभिजीत मिश्र ने अपनी ओज कविताओं से लोगों को अपनी आंखें नम करने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने देश के सपूतों व शहीदों के माता-पिता व बहन का दर्द बयां करते हुए यूं पढा, राख करने पार्क तुझको गर्भ में चिराग रहेगा,मुल्क जिंदाबाद था ये मुल्क जिंदाबाद रहेगा।
कवि मधुप श्रीवास्तव नर कंकाल ने कोरोनो बीमारी पर कविता पाठ कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर लोगों को इस बीमारी से सतर्क रहने व स्वच्छता का संदेश देने के साथ-साथ किसी प्रकार से न डरने का संदेश दिया। उन्होंने कुछ इस प्रकार कविता पढ़ी…
चाइना का आइटम है इसको फाड़ डालूंगा,
हम इंडियन हैं करो करो कर मार डालूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लालगंज बैसवारा के कवि सतीश कुमार सिंह ने भी अपनी कविता द्वारा कहा, तेज हवाओं से कह दो अब पेड़ हिलाने मत आना, बच्चे जिससे डर जाए वह खेल खिलाने मत आना। इसके अलावा कार्यक्रम क़े संयोजक राकेश दिवाकर, संचालक नीरज पांडेय एवं बाराबंकी के कवि शिव किशोर तिवारी खंजन, अजय प्रधान बाराबंकी, रायबरेली जमुरावा के प्रवीण कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर शैलेश प्रताप सिंह, डॉक्टर के के. जायसवाल, कमलाकर विक्रमादित्य, कुमार मयंक, बाल कवियित्री शिखा त्रिपाठी, विमल पाल, अभिषेक आशू, प्रेमनाथ प्रेम, अरुण प्रताप समेत दर्जनभर कवियों ने अपनी कविताएं पढ़ी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह के अलावा शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद अवस्थी, भाजपा नेता अवधेश मिश्रा, विनोद तौली प्रधान, शत्रुहन सोनी, डा.अमर पाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...