प्रद्युम्न मर्डर केस के आरोपी छात्र ने सीबीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उससे इस एजेंसी ने जबर्दस्ती जुर्म कबूल करवाया है । गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं के आरोपी छात्र ने बाल सुरक्षा अधिकारी के सामने बयान देते हुए कहा कि सीबीआई ने उसे धमकाते हुए कहा था कि जुर्म कबूल कर लो, नहीं तो तेरे भाई का मर्डर कर देंगे। आरोपी ने कहा कि वह दरअसल अपने भाई से बहुत प्रेम करता है और किसी भी सूरत में उसको मरते हुए नहीं देख सकता। इसलिए इस तरह के दबाव के द्वारा उस जुर्म को कबूल करवाया गया जोकि उसने किया ही नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को आरोपी की काउंसिलिंग और बयान लेने के लिए बाल सुरक्षा और संरक्षण अधिकारी जब पहुंचीं तो आरोपी ने कहा कि जब सीबीआई ने भाई के मर्डर की धमकी दी तो उसके दबाव में आकर जैसा सीबीआई उससे कह रही है, वह वैसा करता जा रहा है। बाल सुरक्षा अधिकारी ने जब एकांत में आरोपी से बात की तो आरोपी ने कहा कि सीबीआई ने उसका टॉचर किया है और धमकाया है। उसने प्रद्युम्न की हत्या नहीं की। आरोपी के बयान को बाल सुरक्षा एवं संरक्षण अधिकारी ने लिख लिया है। अब इस लिखित रिपोर्ट को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास भेजा जाएगा।