वाराणसी। राष्ट्रीय संस्था पिडिट्स तथा काशी इवेन्ट्स के संयुक्त तत्वाधान में बनारस के केसरीपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस को बच्चों तथा अध्यापकों ने हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर पिडिट्स के संस्थापक सौरभ दीक्षित जी तथा काशी इवेन्ट्स के अभि पण्डित उपस्थित रहे। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पंडित नेहरू के छायाचित्र पर माला अर्पित की तथा विद्यार्थियों को देश के प्रति उनके योगदान को बताया। तत्पश्चात बी आर सी कार्यालय से आये अमिताभ मिश्र जी ने बच्चों के नेहरू जी के बारे में जानकारी प्रदान की तत्पश्चात पिडिट्स के राष्ट्रीय प्रभारी अभि पंडित ने बच्चों का खूब मनोरंजन किया। जिसमें हमारे देश से जुड़े, समाज से जुड़े प्रश्नोत्तरी आयोजित की तथा बच्चो को पुरुस्कार प्रदान किया। बच्चो के लिए म्यूजिक चेयर, दौड़, अंताक्षरी, पहेली, आदि का आयोजन किया गया। बच्चों में भरपूर उत्साह था और वे हर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे थे। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भी अपने अपने प्रश्नों को सभी छात्रों से पूछा और लगभग सभी जवाब सही पाए। आज के कार्यक्रम में टीचर और बच्चे सभी एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे थे।
Tags Banaras East Secondary School Kashi Events Kesari National Institute Piddits Varanasi
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...