Breaking News

लखनऊ में कोरोना मरीज का इलाज कर रहे एक डॉक्टर के साथ हुआ कुछ ऐसा, जो आप सोच भी नहीं सकते…

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज का इलाज कर रहा एक डॉक्टर भी संक्रमित हो गया है. यह डॉक्टर दवा विभाग में तैनात है. डॉक्टर के अंदर कोरोना वायरस के लक्ष्ण मिले थे, जिसके बाद टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव मिला. उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती  किया गया है.

संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 148 हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, वही 13 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. संक्रमित लोगों में 24 विदेशी नागरिक शामिल है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकारें तीन स्तर पर काम कर रही है. अधिकतर प्रदेशों में स्कूल-कॉलेज, दफ्तर से लेकर पर्यटन स्थल तक बंद हैं.

कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा घर, स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली में 31 मार्च तक जिम-नाइट क्लब बंद, मुंबई में पब-बार, स्कूल-कॉलेज, मॉल सब बंद है. देशभर में स्मारक, पुरात्तव स्थलों, संग्रहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. गुरुग्राम प्रशासन ने सभी बीपीओ, मल्टीनेशनल कंपनी और उद्योगपतियों से अपील की है कि वो घर से ही काम करें.

कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. दरअसल, बुधवार सुबह पुणे में एक और पॉजिटिव केस मिला. इसके बाद आंकड़ा 141 हो गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां संक्रमित लोगों की संख्या 42 हो गई है.

 

 

About News Room lko

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...