चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस जिसके संकट से आज पूरी दुनिया जूझ रही है. इससे बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं देश की सरकार . इस बीच एक ब्रिटिश शोध रिपोर्ट के बाद अमेरिका और ब्रिटेन की चिंता बढ़ गई हैं.
फर्गुसन की टीम ने कहा कि अगर इस बीमारी को रोकने के गंभीर प्रयास नहीं किए गए, तो ब्रिटेन में 5 लाख और अमेरिका में 22 लाख लोगों की मौत हो सकती है.
शोध में आगाह किया गया है कि अगर कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाले समय में कोरोना से अमेरिका में 22 लाख और ब्रिटेन में 5 लाख लोगों की मौत हो सकती है
अध्ययन में कहा गया है कि सरकार के पहले के कोरोना के प्लान से भी करीब 250,000 लोगों की मौत हो सकती है. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं पर भी भार बहुत बढ़ जाएगा. वैज्ञानिकों ने कहा कि जब तक कोरोना वायरस का प्रभाव कम नहीं हो जाता तब तक लोग पब, क्लब और थियेटर में न जाएं. इसके अलावा सामाजिक दूरी बनाए रखें.