Breaking News

अयोध्या में शोध की अपार संभावनाएं- प्रो नरेंद्र कुमार

अविवि में इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में शुक्रवार को इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रो नरेंद्र कुमार रुस्तगी, हावर्ड विश्वविद्यालय, वाशिंगटन डीसी रहे।

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि प्रभु श्रीराम की नगरी में शोध की अपार संभावनाएं है। इस पावन नगरी में आने वाले समय में काफी विदेशी पर्यटक आएंगे। कार्यक्रम में प्रो नरेंद्र कुमार ने बताया कि भारत में पर्यटन की की दिशा में काफी काम हो रहा है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन की जानकारी रखनी होगी। इसके अलावा पर्यटक के आने की संभावनाओं पर शोध करना होगा।

कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथि का स्वागत किया। कहा कि अयोध्या में पर्यटन के छात्रों के लिए अपार अवसर है। इस दिशा में छात्रों को आगे आना होगा। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने किया।

इस कार्यक्रम में डॉ राना रोहित सिंह, डॉ अंशुमान पाठक, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ राकेश कुमार, डॉ आशीष पटेल डॉ अनुराग तिवारी, डॉ महेंद्र पाल सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ दीपा सिंह, डॉ अनिता मिश्रा, डॉ कपिल देव, डॉ प्रवीन राय, डॉ संजीत पाण्डे, डॉ शिवम श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

वित्त मंत्री ने अनुभाग अधिकारी के निधन पर व्यक्त किया शोक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) ने ...