Breaking News

Nirbhaya Case: पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज की डेथ वॉरेंट पर रोक वाली याचिका

निर्भया के चारों दोषियों की फांसी का रास्ता अब साफ होता दिख रहा है. गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों के डेथ वॉरेंट पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी है.

दरअसल चारों दोषियों की तरफ से दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका लगाई गई थी, जिसमें डेथ वॉरेंट पर रोक लगाने की मांग की थी. इसके साथ ही एक दोषी पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन डाली थी. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने पवन की पिटीशन खारिज दी, जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया.

इस दौरान दोषियों के वकील ने कोर्ट में जानकारी दी कि इंटरनेशनल कोर्ट में याचिका दायर की गई है, लेकिन कोरोना की वजह से सुनवाई नहीं हो पा रही है. इस पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने वकील एपी सिंह से पूछा कि ऐसा कोई कानून बताएं जिससे इस मौके पर डेथ वॉरेंट पर रोक लगाई जा सके.

About Aditya Jaiswal

Check Also

तीन देश-पांच दिन, पीएम मोदी ने की 31 द्विपक्षीय बैठक; यूके-चिली समेत पांच नेताओं से पहली बार मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय दौरे के दौरान विश्व नेताओं के साथ ...