बिल गेट्स के गेट्स फाउंडेशन ने दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ने में मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर देने का एलान किया है।
बिल गेट्स ने यह भी कहा कि 10 करोड़ डॉलर के अलावा वाशिंगटन की मदद के लिए वे 50 लाख डॉलर देंगे। बता दें कि गुरुवार को लोगों से शांत रहने और कोरोना को लेकर एहतियात बरतने का अनुरोध करते बिल गेट्स ने ये एलान किए।
इसका फायदा यह होगा कि लोग घरों से नहीं निकलेंगे और ऐसे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या कम होगी। सामाजिक रूप से अलग रहने का तरीका साफ तौर पर कामयाब रहा।
गेट्स ने कहा कि पूरी दुनिया को आर्थिक नुकसान की चिंता तो है ही, लेकिन विकासशील देश ज्यादा प्रभावित होंगे, क्योंकि ऐसे देश अमीर देशों की तरह सामाजिक दूरी नहीं बना सकते।